You are using an outdated browser, some site features may not function as expected. Update your browser for the best viewing experience.

  • +91-7542967666

Media Gallery

AAJ 20-Jul-2024 250 बच्चों की हुई दंत परीक्षण संत कैरेंस कॉलेजिएट स्कूल में पटना डेन्टल कॉलेज और हॉस्पिटल, और अंतर्राष्ट्रीय डेन्टल कॉलेज सेक्शन 6 के सहयोग से तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन वर्ग 1 से 5 तक के लगभग 250 छात्र- छात्राओं के लिए विस्तृत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसे डॉ. अमित राम, जोनल रीजेंट ईस्ट इंटरनेशनल डेंटिस्ट कॉलेज और डॉ. मिन्टी यादव, पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री के एच.ओ. डी. पटना डेन्टल कॉलेज और हाॅस्पिटल के सौजन्य से संपन्न हुआ। इस शिविर में प्रशिक्षण टीम ने पहले बच्चों का दन्त परीक्षण किया फिर उन्हें जानकारीपूर्ण प्रदर्शन दिया जिसमें यह समझाया गया कि सही ढंग से ब्रश करना, फास्ट फूड की जगह हेल्दी खाने का सेवन करना कितना लाभदायक है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था बच्चों में अच्छी आदतों को सिखाना और यह संत कैरेंस कॉलेजिएट स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ. मनीषा लाल के पूर्ण सहयोग से संभव हो पाया तथा छात्र- छात्राओं में स्वस्थ दन्त सुरक्षा की जागरूकता फैली।

© 2018 St. Karen's Collegiate School, Patna. All Rights Reserved.

Designed & Maintained by

Loading...